पुलिस टीम पर नशेबाज ने किया हमला...

नारायण मिश्रा 


कानपुर(घाटमपुर) क्षेत्र के राजेपुर गांव में महिला की पिटाई की सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी टीम पर युवक ने हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों को देख आक्रोशित युवक ने रॉड से हेड कांस्टेबल हरगोविंद के सिर पर वार कर दिया और सिपाही बृजेश को भी पीटा। राजेपुर निवासी रामबीर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनका भाई श्यामवीर सिंह अपनी पत्नी प्रियंका की रॉड से मारपीट रहा है।


साढ़ थाने की पीआरवी 0407 टीम गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही श्यामवीर आगबबूला हो गया। उसने घर से रॉड निकाली और हेड कांस्टेबल हरगोविंद के सिर पर वार कर दिया। सिपाही बृजेश ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके ऊपर भी रॉड से हमला बोल दिया। जिससे उसके हाथ में चोट आई है। सूचना पाकर साढ़ एसओ पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घेराबंदी कर श्यामवीर को गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी भीतरगांव भेजा गया है। एसओ प्रभुकांत ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पत्नी की तहरीर पर मारपीट व पुलिस की ओर से हत्या के प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है।


टिप्पणियाँ