पुलिस को मिली बड़ी सफलता...

 प्रकाश शुक्ला 


उपचुनाव के पहले जिले की पुलिस ने पकड़ा अवैध असलहे का जखीरा।


उन्नाव | अंतर्जनपदीय चार शातिर असलहा तस्करों समेत 17 नाजायज असलहे की खेप बरामद।एसओजी और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता। अलग अलग जिलों में असलहे करते थे सप्लाई।ऑपरेशन में अमन यादव, सचिन सिंह, अनुराग यादव, विजय कुमार उर्फ मोनू को किया गया गिरफ्तार 3 नवम्बर को बांगरमऊ की खाली पड़ी सीट पर होना है उपचुनाव।



सदर कोतवाली के दही चौकी के पास से पकड़े गए सभी शातिर अपराधी।शहर कोतवाली व स्वाट टीम ने किया बड़ा खुलासा, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद, चार आरोपित गिरफ्तार। एसपी आनंद कुलकर्णी, एएसपी विनोद कुमार पांडेय व सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में किया खुलासा।


टिप्पणियाँ