प्रत्येक परिवार को कम से कम पांच बीघा जमीन खतौनी के साथ आवंटित किया जाए -एस .ऍम .ऍम

संतोष कुमार 


सम्यक मूल मोर्चा के तत्वाधान में मिर्जापुर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन


उत्तर प्रदेश | मिर्जापुर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सम्यक मूल मोर्चा के तत्वाधान में बैकवर्ड जन आंदोलन व भू वितरण अभियान व पर्यावरण संरक्षण को लेकर मोस्टपा राष्ट्रीय प्रभारी माननीय आरटी,पटेल आइस बेस के राष्ट्रीय संयोजक धम्मगुरु अशोकानंद डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ एडवोकेट बीएम सिंह हजारों भूमिहीन परिवारों के साथ मिर्जापुर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में धरना प्रदर्शन के दौरान मांग पत्र ज्ञापन सौपने के लिए 5 अक्टूबर 2020 को पहुंचे जिलाधिकारी को अवगत कराया गया तभी जिलाधिकारी के आदेशानुसार मिर्जापुर सिटी मजिस्ट्रेट राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचकर ज्ञापन स्वीकार किए


और जनता के सामने आश्वासन दिए कि आप लोगों का मांग पत्र स्वीकार किया गया है इसको जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा और जो आप लोगों की मांग है जैसे की धारा 126 के तहत भूमिहीन उपेक्षित गरीब ओबीसी एससी एसटी के प्रत्येक परिवार को कम से कम पांच पांच बीघा जमीन खतौनी के साथ आवंटित किया जाए जिसमें 1 बीघा जमीन पर पर्यावरण संरक्षण होगा 4 बीघा जमीन पर खेती और घर बनाने का काम किया जाएगा और ओबीसी एक्ट बनाकर लागू किया जाए व ओबीसी एससी एसटी व माइनॉरिटी को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए शिक्षा हेतु एक बोर्ड एक परीक्षा नीति लागू हो सरकारी व निजी स्कूलों में फीस सामान्य हो उत्तर प्रदेश में कोल दरकार मुसहर बिरादरी के जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए तथा st का प्रमाण पत्र जारी किया जाए और राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किया जाए इन सभी मांगों को लेकर जो ज्ञापन आप लोगों ने सौपे हैं उस पर संभवत कार्य किया जाएगा!


टिप्पणियाँ