पूर्व की तरह नहीं मना सकेंगे दशहरा व नवरात्रि के त्यौहार...

नागेंद्र कुशवाहा 


देवरिया | कोविड-19 और आचार सहिंता के दृष्टिगत आगामी त्यौहार दशहरा और नवरात्रि को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एएसपी शिष्यपाल ने कोतवाली परिसर में आयोजकों एवं मूर्ति निर्माताओं के साथ गोष्ठी की। जहां शासन द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों से लोगों को अवगत कराया जिसके मुख्य बिन्दु कुछ इस प्रकार हैं।


दशहरा एवं नवरात्रि में चौराहों या सड़कों पर मूर्ति नहीं रखी जायेगी। मूर्तियों का आकार छोटा रखा जायेगा और विसर्जन में छोटे वाहनों का प्रयोग किया जायेगा। किसी भी कार्यक्रम के लिए संबन्धित एसडीएम से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम स्थल पर फेसकवर, फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन, थर्मल स्कैनिंग औऱ कोविड-19 से रोकथाम के लिए समय-समय पर दिये गये दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। एएसपी ने आयोजकों एवं मूर्ति निर्माताओं से अपील करते हुए कहाकि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों काआप सभी भली-भाॅति पालन करेंगे। उलंघन करने करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सदर एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ सिटी, शहर कोतवाल एवं तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ