पीस कमेटी की बैठक संपन्न पराली न जलाने पर दिए गया जोर...

बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर | हथगाम थाना परिसर में दशहरा नवरात्रि वारा वफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक कोतवाली प्रभारी आदित्य सिंह की अध्यक्षता में की गई जिसमें इंस्पेक्टर आदित्य सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि किसान लोग अपने खेतों की पराली ना जलाएं नहीं तो मुकदमा कायम कर दिया जाएगा


जो कि इसकी गतिविधियां सेटेलाइट के माध्यम से की जा रही हैं उन्होंने यह भी बताया कि नव रात्रि के समय लोग अपने घरों में मूर्ति की पूजा कर सकते हैं सड़कों पर तथा चौराहे पर कोई पंडाल नहीं सजाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा में नुक्कड़ सभा कर मुनादी के माध्यम से पराली न जलाने जाने की सूचना किसानों का अवश्य दें।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान छबि लाल लोधी रामशरनसाहू आबिद हुसैन तौसीफअहमद अब्दुल राव गुलशन लोधी जिला पंचायत सदस्य सभासद अंजनी कुमार बाजपेई तथा विनीत तिवारी मनोज कुमार सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे


टिप्पणियाँ