पीड़ित महिला पर समझौता करने का दबाव?

मामला ढोंगी तांत्रिक मौलवी के तंत्र मंत्र के जरिए शोषण 


संजय मौर्य 


कानपुर। जनता दल सेक्युलर ने ढोंगी तांत्रिक, मौलवी के खिलाफ डीएम व एसएसपी को सौपा ज्ञापन। शहर के तमाम थाना क्षेत्रो मे ढोंगी तांत्रिक दुआ ताबीज करने वाले मौलवी पेटी रखकर दुकान खोल कर बैठे है़ जो भोली भाली महिलाओं को शिकार बनाकर तंत्र मंत्र के जरिए शोषण कर रहे है़। गौरतलब है कि हाल ही मे थाना बेकन गंज क्षेत्र मे ढोंगी मौलवी पर लगा है़।



छेड़ छाड़ का आरोप अपने बच्चे के लिए ताबीज बनवाने गई थी माहिला। जिसमे थाना बेकन गंज पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही की वही ढोंगी। तांत्रिक मौलवी की तरफा से पीड़ित माहिला पर दबाव बनाकर समझौता करने को कहा जा रहा है़।


टिप्पणियाँ