पत्रकारों पर हमलों पर शासन-प्रशासन गंभीर नही?
इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन कानपुर की बैठक सम्पन्न
पुनिता कुशवाहा
कानपुर। जनपद कानपुर के वीर जी मलाई चाप वाले रेस्टोरेंट में इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (IMA) की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें पत्रकारों के हित के विषय पर अहम चर्चा की गई। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों की भी चर्चा की गई और उन हमलों को गंभीरता से लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों पर शासन-प्रशासन गंभीरता से नही लेता है तो IMA उन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार मिश्रा, प्रशांत मौर्य, वीरेंद्र सिंह, उमाशंकर त्यागी, सत्येंद्र कुमार, पुनीता कुशवाहा, किशोर मोहन गुप्ता, सूर्य नारायण, रमेश चन्द्र सैनी, श्यामेश कुशवाहा, राजेश प्रसाद त्रिपाठी, मनोज यादव, सुधीर यादव, गौरव अवस्थी, श्रवण कुमार आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे। इस बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष संजय मौर्य द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें