पति से परेशान पत्नी ने एसपी को दिया प्रर्थनापत्र.....

प्रकाश शुक्ला 


उन्नाव। थाना कोतवाली गंगा घाट के गांव शंकरपुर सराय की निवासिनी सिया दुलारी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति पर आरोप लगाया कि मेरे पति सेवानिवृत्त है यूपीएसआईडीसी से जमीन के बदले मेरे पति को काफी धन मिला और मेरे पति जिद्दी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, अपनी मनमानी करते हैं इसी कारण उन्होंने रिश्तेदारी और गांव के लोगों को काफी पैसा व्याज के लालच में बांट दिया घर के लोगों को इसकी जानकारी ना होने के कारण काफी पैसा डूब गया।


मेरे पति का झुकाव मेरे बड़े पुत्र प्रमोद कुमार त्रिवेदी व छोटे पुत्र विनोद कुमार त्रिवेदी के प्रति होने से मेरा मंझला पुत्र मनोज कुमार त्रिवेदी हमेशा नाराज रहता था और उसने कई बार अपने पिता से मारपीट का प्रयास भी किया जिसका विरोध मेरे बड़े पुत्र प्रमोद ने किया। मेरे पति हमेशा से अपने नाती प्रशांत कुमार त्रिवेदी से ही सभी कार्यों जैसे कई आना-जाना बैंक संबंधी कार्य करवाते थे मेरी पति के बीमार हो जाने पर मेरा बड़ा पुत्र प्रमोद व नाती उनको कई बार अस्पताल में देखने उनके बीमारी के वक्त गए थे जिससे खुश होकर मेरे पति ने बड़े पुत्र को अपने मर्जी से बड़े पुत्र के नाम पावर ऑफ अटर्नी दे दी और शंकरपुर सराय की जमीन को टुकड़ों में मेरे बड़े पुत्र से बिक्री करवायी व समस्त विकृत धनराशि अपने बैंक खातों में ली इसके बाद मेरे पति ने हाजीपुर की जमीन बेचने को कहा जिसका विरोध मेरे बड़े पुत्र ने किया क्योंकि वहां की जमीन से पूरे घर का पालन पोषण होता था मेरे पुत्र प्रमोद कुमार त्रिवेदी के विरोध से नाराज होकर मेरे पति ने मेरे बड़े पुत्र को संपत्ति से बेदखल कराने को कहा जिसके उपरांत मंजिला पुत्र मनोज कुमार त्रिवेदी मेरे पति का खास बन गया उसके उपरांत मेरे पति ने संपत्ति का लालच दिया और मेरे बड़े पुत्र को परेशान करने के लिए उसके खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र दे दिया, मेरे पति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी एक झूठी रिपोर्ट दी है जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से उसको मारना चाहता है जबकि वह सन 2017 से थाना गंगाघाट में जमा है।


टिप्पणियाँ