पटाखे व्यापारियों पर सख्त हुआ उन्नाव प्रशासन

धीरज तिवारी 


उन्नाव। पटाखे व्यापारियों पर सख्त हुआ उन्नाव प्रशासन सुरक्षा नियमों की अनदेखी की तो होगी कार्यवाही "राष्ट्र की बात" मे लगी खबर का हुआ असर आये दिन हो रही पटाखे से हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयासो के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत अब्बासपुर में पटाखों की दुकानों को चेक किया गयानिरीक्षण के दौरान भण्डारण की निर्धारित मात्रा सहित अग्निशमन यंत्रों को चेक किया गया।



एक दुकान में मात्रा से अधिक भण्डारण पाये जाने पर दुकान को बंद कराया गया। अन्य दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि मात्रा से अधिक भण्डारण पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।


टिप्पणियाँ