पारिवारिक कलह से क्षुब्ध युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
नारायण मिश्रा
एक वर्ष पूर्वकोर्टमैरिज से हुई थी शादी नौकरी की तलाश में शहर मे किराये के मकान मे रहता है। कानपुर (घाटमपुर) भीतरगांव /थाना साढ क्षेत्र के पानीपुरवा गांव के बाहर बने एक आदर्श तालाब के पास दोपहर 1 बजे के लगभग गुगुरा गांव निवासी सुशील कुरील का 24 वर्षीय पुत्र अविनाश कुरील पत्नी प्रिया के साथ कानपुर से वापस भीतरगांव टेम्पो से लौट रहा था कि पानीपुरवा गांव के पास शौच के बहाने टेम्पो से ऊतरकर पत्नी समेत आदर्श तालाब के किनारे बैठ गया।
कुछ देर बाद पत्नी से आपसी विवाद बढ जाने पर साथ में रखे ब्लेड से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा जिस पर पत्नी के मना करने पर तथा शोर मचाने पर पास से गुजर रहे राहगीरों ने फोन से थाना साढ पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी भीतरगांव मे भर्ती करवाया। जहां पर हालत नाजुक देख हैलट रिफर कर दिया गया। अविनाश के मुताबिक उसने कोर्टमैरिज बीते एक वर्ष पहले थाना महाराजपुर के भदासा गांव निवासी लक्ष्मीनारायण कुरील की पुत्री प्रिया के संग की थी। तब से पत्नी की पारिवारिक परिजनों के द्वारा लगातार फोन पर युवक को प्रताड़ित किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें