पाँच सौ बोरी माल कम मिला अनाज
धान खरीद केंद्र के गोदाम में डीएम का छापा
नारायण मिश्रा
कानपुर (घाटमपुर)। पतारा क्षेत्र के छाजा गांव स्थित धान खरीद केंद्र में डीएम ने छापा मारा वही पीडीएस रजिस्टर से गेहू व चावल के स्टाक क मिलान करवाया जिसमें स्टाक रजिस्टर व गोदाम में पाँच सौ बोरी माल कम मिला। जब की स्टाक रजिस्टर में गोदाम के बहार खड़े दो ट्रकों क माल भी इंट्री किया गया फिर भी पाँच सौ बोरी माल कम मिला। वही गोदाम में बोरियों की छल्ली गलत लगी पाई गई।
जिस पर डीएम ने फोन कर डिप्टी आरओ कानपुर व तहसीलदार घाटमपुर को मौके पर पहुँचकर स्टाक रजिस्टर व गोदाम की जाँच कर रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद डीएम घाटमपुर निकल गए वही रजिस्टर में 14 तारीख के बाद से कोई इंट्री नही मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें