ओबीसी को 60 परसेंट आरक्षण मांग - अशोक आनंद

सम्यक मूल मोर्चा के द्वारा घोरावल विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य को सौंपा ज्ञापन


संतोष कुमार 


जनपद सोनभद्रघोरावल के विधायक माननीय डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य को सम्यक मूल मोर्चा के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक आनंद के द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा गया


इस ज्ञापन में जो भूमिहीन गरीब हैं पांच बीघा जमीन खतौनी के साथ आवंटित किया जाए जिसमें गरीब लोग एक बीघे में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखें और चार बिगहा जमीन में घर द्वार खेती-बारी करके अपने जीवन को या यापन कर सकें 


ओबीसी को 60 परसेंट आरक्षण दिया जाए जाति जनगणना कराई जाए और सभी जाति वर्गों को हिस्सेदारी दिया जाए इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार मौर्य जिलाध्यक्ष मिर्जापुर, बाबूलाल धरकार उपाध्यक्ष मिर्जापुर, और राष्ट्रीय प्रचारक पवन कुशवाहा भी उपस्थित थे


टिप्पणियाँ