नोएडा कुख्‍यात बदमाशों से पुलिस का एनकाउंटर

इस मुठभेड़ में बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 को लगी गोली, सभी 5 अपराधी गिरफ्तार 


विशेष संवाददाता 


नोएडा। नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (मुठभेड़) हुई है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए हैं। वहीं, एक अपराधी मौके से फरार हो गया। हालांकि, कॉम्बिंग के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


इस मामले में पुलिस ने कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया (5 बदमाशों को गिरफ्तार) किया है। वहीं, पुलिस ने सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी से अंतर की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ थाना 58 के 62 गोलचक्कर के पास हुई है।



इस मुठभेड़ में बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को गोली लगी है। छात्र अक्षय से लूटी गई क्रेटा, एक पिस्टल, तीन तमंचे बरामद किए गए हैं। वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


टिप्पणियाँ