नवरात्रि व दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न....

अशोक जयसवाल 


तिलोई | अमेठी थाना शिवरतनगंज प्रांगण में रविवार को आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,सम्भ्रांत नागरिकों व आमजन के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने कोरोना महामारी के चलते शाशन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाये जाने की अपील की है।



उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह ने कहा कि चहल्लुम व बारबफात के साथ ही नवरात्रि व दशहरा के त्यौहार को आप सब अपने घर पर ही सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनायें अगर किसी को कोई भी समस्या नजर आती है तो वह सर्वप्रथम पुलिस प्रशासन को अवगत करायें। अभी तक की गाइडलाइन में नवरात्रि में मूर्ति स्थापित करने तथा दशहरा राम लीला के आयोजन पर भी प्रतिबंध है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये आप सब लोगों के सहयोग की पुलिस प्रशासन को आवश्यकता है।


क्षेत्रधिकारी ने कहा कि सभी लोग सामंजस्य स्थापित कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह, उप निरीक्षक सुजीत सिंह,बी के पाण्डेय,जितेन्द्र मिश्रा,शिवराज सिंह ,अशोक अवस्थी,युवराज सिंह,नीरज शुक्ला,बद्री विशाल वैश्य,राम सुमिरन,शकील, उस्मान,परवेज अहमद,अरुण कुमार सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


टिप्पणियाँ