नशे में धुत युवकों के आतंक से परेशान व्यापारी


समाज और व्यापारियों के लिए खतरा है -राम कुमार वर्मा


प्रितपाल सिंह


लखनऊ। समय रात 9 बजे, जगह कानपुर रोड स्तिथ पूरन नगर ढलान, सब कुछ सामान्य, हर तरफ चहल पहल का माहौल अचानक मिलन और राम अवतार नमक दो युवक पथरबाजी करते हुए बीच सड़क पर दाखिल होते हैं। जिन्हे रोकने की कोशिश वहाँ मौजूद कई व्यापारियों ने की। जब बात नहीं बनी तो पुलिस कंट्रोल रूम को सुचना दी गयी पर पुलिस के आने से पहले वे फरार हो गए।


व्यापार मंडल ने की युवको को जल्द सलाखों के पीछे डालने की मांग


13 अक्टूबर की रात पूरन नगर ढाल के पास मुकेश डिपार्टमेंटल स्टोर पर अचानक दहशत का माहौल बन गया | सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। स्टोर के मालिक संजय खत्री का कहना है कि कई बार पुलिस को शिकायत करने के बाद भी इन युवकों पर कोई कार्यवही नहीं हुई और उनका हौसला बढ़ता गया। कभी चाकू के दम पर रिक्शे वालो से पैसे छीन लेना, कभी राह चलते किसी महिला के साथ बदसलूकी करना ये इन लोगों के लिए आम बात हो गयी है। जो भी इनकी शिकायत करने की कोशिश करता है ये उसकी दुकान के शीशे आदि तोड़ कर नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। जिससे व्यापारियों में रोष है।



आलमबाग व्यापर मंडल की तरफ से राम कुमार वर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत की गयी है। व्यापारियों ने युवको को जल्द सलाखों के पीछे डालने की मांग की है। उन्होंने कहा की अगर ये बाहर रहेंगे जो समाज और व्यापारियों के लिए खतरा है। 


टिप्पणियाँ