नशा मुक्त अभियान के लिए समर्पित ज्योति बाबा हुए सम्मानित
कार्यालय संवाददाता
कानपुरl भारत के बचपन को नशा, प्रदूषण कुपोषण व बाल बंधुआ मजदूरी से मुक्ति के लिए सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक व अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा को उनकी 30 वर्षों से की जा रही निस्वार्थ सेवा के लिए इप्टा कानपुर के बरुआ शो मस्ट गो ऑन कार्यक्रम में सम्मानित किया गयाl इपटा कानपुर के मोहित बरुआ ने बताया कि ज्योति बाबा के नशा मुक्त भारत अभियान में मेरी बेटी ने भी भाग लिया था तब से मैं व्यक्तिगत रूप से और उनके अभियान को जानता हूं आपने किशोरों और युवाओं के बीच 4000 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक कानपुर व उत्तर प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों में करके एक जनचेतना जागरूकता की क्रांति सी पैदा कर दी हैl
आज आपको लोग नशा मुक्त भारत अभियान का प्रणेता मानते हैंl आपने कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन कार्य करने वालों को सम्मानित कर लगातार प्रोत्साहित करने के साथ मास्क व सैनिटाइजर बांटने का काम बखूबी किया है आपके समाज हित के कार्यों की रोशनी में पूरी इप्टा के साथ शहर के सभी रंगकर्मी, कलाप्रेमी व समाजसेवी ज्योति बाबा को सम्मानित किए जाने से खुश हैंl आप को सम्मानित किए जाने पर संजीव गुरुजी, अजय शर्मा एडवोकेट,सुभाष त्रिपाठी, आलोक मेहरोत्रा राजेंद्र कश्यप ओम नारायण त्रिपाठी इत्यादि ने विशेष रूप से हर्ष व्यक्त किया हैl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें