नहीं थम रहा है तेज रफ्तार का कहर.,..

प्रकाश शुक्ला 


सफीपुर | उन्नाव नहीं थम रहा है तेज रफ्तार का कहर आज एक और हादसा देखने को मिला सफीपुर मियागंज रोड पर सत्ता खेड़ा कि मोड़ पर बाइक सवार अपने आप खंडे में जा गिरे जिसमें अवधेश सिंह पुत्र राम जी ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए पीछे बैठे इंद्रपाल राजपूत के भी चोटे आई राहगीरों की मदद से डायल 108 पर कॉल करके एंबुलेंस को सूचना दी गई


मौके पर पहुंची एंबुलेंस अवधेश सिंह इंद्रपाल को लेकर सफिपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर अवधेश ने दम तोड़ दी अवधेश की उम्र 28 वर्ष है अवधेश सिंह 2 भाई और तीन बहन है जिसमें अवधेश छोटा भाई था बड़े भाई अवध किशोर बहनों का विवाह हो चुका है 


टिप्पणियाँ