नहर कटने से कई बीघे फसले डूबी...
नारायण मिश्रा
कानपुर(घाटमपुर)भीतरगांव क्षेत्र के पसेमा गांव के पास माइनर में खांधी कटने से कई बीघे फसल जलमग्न हो गई। शिकायत के बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आये। किसानों ने मिट्टी की बोरियां रखकर खांधी बांधी। उफनाई माइनर के चलते करीब दस पन्द्रह घंटे में ही फसलें पानी से लबालब हो गयी।
धरमपुर बम्बा में भेल्सा गांव के पास से निकली पसेमा माइनर में सोमवार देर रात खांधी कट गयी। सुबह जब किसान खेतों की तरफ गये तो फसलें चारों ओर पानी से लबालब हो गयी। खेतों में पानी भरने से तीन गांवों भीतरगांव, कुम्हऊपुर व पसेमा गांव के 50 से अधिक किसानों की करीब 80 -90 बीघे फसल जलमग्न हो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें