नगर पालिका पर बाकी है 50 लाख रूपये....

प्रकाश शुक्ला


नगर पालिका | उन्नाव ५०लाख रूपया बकाया होने पर पेट्रोल पंप मालिकों ने नगर पालिका की गाड़ियों को डीजल देने ‌से मनाकर दिया ‌नगर पालिका की सभी गाडियां ‌जलकर विभाग में खड़ी हुई गई नगर पालिका ‌का हाल दिन पर दिन ‌बहुत खराब होता जा रहा है आज हालात ये ‌हो चुके हैं नगर पालिका ‌के पास वाहन में डीजल डराने की राशि तक नहीं ‌है जिसके कारण सारे वाहन जलकर बिभाग में खड़े हैं नगर पालिका अभिशाषी अभियंता डा आर पी श्रीवास्तव का क्या कहना साहब को तो किसी ‌की‌ भी नहीं सुननी चाहे वह लोगों की समस्या हो या सभासद की या स्टाप‌ की ‌ई ओ साहब को‌ लाख डाउन के समय कमिश्नर मुकेश मेंश्राम वह जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा बड़े चौराहे पर फटकार लगाई जा चुकी पर ई ओ साहब को इस कान से सुनना उस कान से निकाल देना उन्हें चाहे कमिश्नर साहब हो या जिलाधिकारी ‌महोदय की डाट से भी कोई फर्क नहीं पड़ता साहब तो बस अपनी ही मनमानी करेंगे सिटी पावर हाउस के बगल में कूड़े का ढेर शहर के क ई मोहल्लों में इतनी गंदगी है कि लोगों को निकलना दुर्लभ है।


टिप्पणियाँ