नगर आयुक्त को अगले एक सप्ताह में अटल घाट की सीढियों पर जमा सिल्ट/मिट्टी को साफ कराने के दिये निर्देश:-मण्डलायुक्त

संजय मौर्य 


मण्डलायुक्त ने कानपुर बोट क्लब और अटल घाट में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया-


बोट क्लब में समय-समय पर वाटर स्पोर्टस इवेन्टस और वाटर शो भी आयोजित किये जायेंगे-


कानपुर | मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने आज कानपुर बोट क्लब और अटल घाट में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वीसी केडीए को बोट क्लब से सटे “वाटनिकल गार्डन” के लम्बित कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने वीसी केडीए को अगले 06 महीने में उक्त कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि बोट क्लब को कानपुर के सबसे आकर्षक स्थानों में विकसित किया जा रहा है। अब तक भौतिक प्रगति लगभग 90 प्रतिशत है। लम्बित कार्य दिसम्बर, 2020 तक पूरा हो जायेगा। यह भी अवगत कराया गया कि प्रशासन लम्बित कार्यो को पूरा करने के बाद जनवरी, 2021 में नाव क्लब का कार्य शुरु करने पर विचार कर सकता है। बोट क्लब कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वित्त पोषित है, सिचाई विभाग द्वारा निर्मित और नगर निगम द्वारा प्रबंधित और संचालित किया जायेगा। बोट क्लब में समय-समय पर वाटर स्पोर्टस इवेन्टस और वाटर शो भी आयोजित किये जायेंगे। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने अटल घाट का भी निरीक्षण किया। अवगत कराया गया कि कोविड के कारण अटल घाट अब तक बन्द है। मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को अनलाॅक-5 के प्रावधानांेे की जाॅच करने एवं इसके अन्तर्गत तदनुसार उचित कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर आयुक्त को अगले एक सप्ताह में अटल घाट की सीढियों पर जमा सिल्ट/मिट्टी को साफ कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर निरीक्षण के दौरान वीसी केडीए, मुख्य अभियन्ता सिंचाई, केडीए के अधिकारियों, जल निगम के अधिकारी और एस0डी0एम0 सदर भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ