नगर आयुक्त और महापौर के तत्वधान में चला स्वच्छता अभियान

संजय मौर्य 


कानपुर। कानपुर दक्षिण के प्रसिद्ध माता बारादेवी मंदिर के आस-पास महापौर प्रमिला पांडे ने जनता सौगन्ध के तारतम्य में "श्रमदान हर रविवार" के अंतर्गत महापौर, अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त, नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय पार्षद मुकेश, स्वच्छता प्रहरियो, कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया किया गया।



श्रमदान में मंदिर परिसर के बाहर झाड़ू लगाई गई। चार हाथ कूड़ा गाड़ियॉ भरकर कूड़ा उठाया गया। इस अभियान से मंदिर परिसर के बाहर का क्षेत्र काफी स्वच्छ एवं सुंदर नजर आया उक्त के साथ ही मंदिर परिसर के बाहर के निवासियों को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने एवं कूड़ा, कूड़ा गाड़ियों में डालने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ० अजय संख्वार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राधे श्याम पटेल, जोनल अधिकारी, जोन-तीन, अरविंद यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी, जोन-तीन आदि लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ