नामांकन के दूसरे दिन 8 उम्मीदवारों के पर्चे
अजय कुशवाहा
देवरिया। विधानसभा-337 निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2020 के नामांकन के आज दूसरे दिन सपा एवं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिये गये पर्चे सहित कुल 8 लोगो ने पर्चे लिये।
इस प्रकार अब तक कुल 21 पर्चे इस विधानसभा के उप निर्वाचन लिये जा चुके है, जिसमें 13 पर्चे नामांकन के प्रथम दिन यानी 09 अक्टूबर को लिया जाना सम्मिलित है। अब तक कोई नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ है।
आज लिये गये पर्चे में ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी सपा, मुकुन्द भाष्कर मणि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लिये पर्चे लिये गये। रामबृक्ष राव भारतीय सर्वजन पार्टी, नाथू यादव बहुजन मुक्ति पार्टी, दुग्रेश मिश्रा भारतीय आवाम एकता पार्टी, मनीष जायसवाल, अमित सिंह, पवन सिंह निर्दल के लिये पर्चे लिये गये। ज्ञातव्य हो कि नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि 16 अक्टूबर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें