मिशन शक्ति का आगाज

संजय मौर्य 


कानपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया है कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में “मिशन शक्ति अभियान” के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन बनाने हेतु विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभागीय महिला उद्यमियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।



जिसमें सारिका, कु० अराधना आदि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को  “मिशन शक्ति अभियान” के प्रति जागरूक करते हुये विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। योजनाओं से संबंधित पेमफ्लेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में महिला उद्यमियों, बालिकाओं एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


टिप्पणियाँ