मिशन प्रेरणा लक्ष्य 2022 के शिक्षक संगोष्ठी संपन्न

(संविलियन विद्यालय अकबरपुर बरुई में हुवा आयोजन)


2022 तक सभी बच्चों को बुनियादी शिक्षा देना उद्देश्य


नारायण मिश्रा 


कानपुर (घाटमपुर)। विकासखण्ड के संविलियन विद्यालय अकबरपुर बरुई में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत शिक्षक का विदाई समारोह मनाया गया। मिशन प्रेरणा पर प्रकाश डालते हुए एसआरजी अलका गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा में गुणवत्तापरक बदलाव लाने के लिए अति महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा की शुरुवात हुई इसका उद्देश्य है कि 2022 तक सभी बच्चों को बुनियादी शिक्षा देना। जो बच्चे ज्यादा कमजोर है उनको साथ लाने के लिए सभी शिक्षक समन्वय से कार्य करे।



संगोष्ठी के उपरांत उमरा प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक प्रेमनारायण बाजपेयी को स्मृति चिन्ह देते हुए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और उनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए सभी की आंखे नम हो गयी।


संगोष्ठी का आयोजन आत्माशंकर अवस्थी द्वारा किया गया जिसमे संकुल के श्याम मिश्रा, मंडन मिश्रा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, योगेश पांडेय, मंडलीय मंत्री विमल गुप्ता, ज्योति सिंह, नरेंद्र त्रिवेदी, प्रदीप मिश्रा, मनोज पांडेय, सुधीर बाजपेयी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ