मेडिकल कालेज कर्मचारी की मौत....

अंकित शुक्ला


उन्नाव | नवाबगंज भल्ला फार्म के पास सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एक महिला नौकरी कर रही जो की 6 साल हो गए थे वह कल शाम 6:00 बजे अपनी ड्यूटी पूरी कर सरस्वती मेडिकल कॉलेज से निकल टैक्सी के लिए बाहर खड़ी थी तभी एक छोटा हाथी कानपुर की तरफ जा रहा होता है उसे टक्कर मारता है वह बहुत ज्यादा घायल हो जाती है


तभी उसे सरस्वती मेडिकल कॉलेज ले जाया जाता है


तभी वह लोग यह बोलते हैं कि या मेरे यहां कोई काम नहीं करती है उसका कार्ड भी फाड़ कर फेंक दिया उसका मतलब जो भी था वह सब फेक दिया फिर उसे नवाबगंज सरकारी अस्पताल लाया गया उसकी हालत गंभीर थी वहां पर बताया गया कि खत्म हो चुकी है तभी पुलिस इसको चील घर भेज दिया उसके बाद आप समय 3:00 से धरना प्रदर्शन कर रहे उनके गांव के लोग।*


टिप्पणियाँ