मौत को दावत देती डग्गामार टैक्सी....

मनोज मौर्य 


लखनऊ | मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू जेल रोड इंद्रजीत खेड़ा मोड़ निकट पेट्रोल पंप के पास डग्गामार टेंपो ने बाइक सवार को मारी टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल, टैक्सी मौके से फरार।


नगर पंचायत नगराम व गोसाईगंज व निगोहा मोहनलालगंज यूपी 35 यूपी 36 यूपी 33 जैसी डग्गामार टैक्सियों का मकड़जाल है ज्यादातर गाड़ियां आरटीओ फिटनेस के मानक अनुसार नहीं है और अत्यधिक सवारी बैठाकर मोहनलालगंज थाना नगराम थाना व गोसाईगंज थाना के अंतर्गत इन डग्गामार टैक्सियों का संचालन होता है और सभी थानों को जानकारी होने के बावजूद आए दिन डग्गामार टैक्सी से कई जाने जा चुकी हैं अब देखना यह है प्रशासन इस पर कब कार्रवाई करता है।


टिप्पणियाँ