मौरावा मे पकड़ा गया कच्ची शराब का जकीरा..

धीरज तिवारी 


उन्नाव |  पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के आदेशानुसार अवैध प्रकार से शराब की बिक्री और कच्ची शराब बनाने वाले को खिलाफ विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश पर आज मौरावा पुलिस व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 के साथ धरपकड़ अभियान चलाया गया जिस पर कि छापेमारी की गई ठकुराइन खेड़ा गाँव के अगल-बगल गांव में भी धरपकड़ का अभियान चलाया गया।


ठकुराइन खेड़ा में कच्ची शराब बेच रहे हैं अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही मौके पर से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई ।पकड़े गये अभियुक्तओ को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राम निहारे पुत्र हनुमान नि* ठकुराईन खेड़ा थाना मौरवां ।रामरती पत्नी स्व ः राम रतन निवासी ठकुराईन खेड़ा थाना मौरवां ।


धरपकड़ में शामिल आबकारी विभाग से


1, हेड कांस्टेबल राम दीक्षित।


2,कांस्टेबल प्रवीण कुमार ।


पुलिस टीम से ,


1,उ,प निरीक्षक बजरंगी यादव


थाना मौरावा 2,गया प्रसाद तिवारी


थाना मौरवां 3, एंड कांस्टेबल राजेंद्र सरोज


टिप्पणियाँ