महिला सशक्तिकरण, महिला व बालिका सुरक्षा पर ई संगोष्ठी

डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित "मिशन शक्ति" योजना का सराहनीय कदम


संजय मौर्य 


फतेहपुर। उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश "मिशन शक्ति"कार्यक्रम के अंतर्गत रासेयो, एन सी सी,रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ अंशुमाली शर्मा राज्य संपर्क अधिकारी रासेयो रहे। मुख्य अतिथि ने महिलाओ और बालिकाओ की सुरक्षा और सम्मान को समर्पित "मिशन शक्ति" योजना को उत्तर प्रदेश शासन का सराहनीय कदम बताया।



 


विशिष्ट अतिथि डॉ उपेन्द्र सिंह समन्वयक रासेयो प्रो० राजेद्र सिंह (रज्जू भइया) विश्विद्यालय प्रयागराज रहे। वक्ता डॉ प्रज्ञा असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद रही। इन्होंने घरेलू हिंसा पर विस्तृत चर्चा की दूसरे वक्ता डॉ अभिषेक राहुल पुलिस उपाधीक्षक झांसी रहे।


महिला अपराध से संबंधित विभिन्न धाराओ और सजाओ के बारे में विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य व नोडल अधिकारी डॉ अपर्णा मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण, महिला व बालिका सुरक्षा सम्मान और उनके स्वावलंबन के प्रति जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन इन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा वर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन एन सी सी प्रभारी डॉ अजय ने किया संगोष्ठी में उपस्थित छात्राओ ने वक्ताओ से कई प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


टिप्पणियाँ