मदरसा आधुनिकरण शिक्षक एकता समिति ने विरोध प्रदर्शन किया...
अजय कुशवाहा
देवरिया | मदरसा आधुनिकरण शिक्षक एकता समिति विरोध प्रदर्शन मदरसा आधुनिक अध्यापक का पिछले 50 माह से केन्द्र सरकार केंद्राँश नहीं दे रही हैं जिसके चलते पूरा शिक्षक परिवार कर्ज मे डूब चुके हैं | इस कोरोना महामारी में भूखों पेट शिक्षक कैसे रह रहे हैं वो ही बेहतर जाने जिनका 50 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है | कई बार विधायक व सांसद व तमाम नेताओ को ज्ञापन सौंपा गया
पर कोई असर नहीं होता है सरकार व सरकारी कर्मचारी पर बस बेवस है शिक्षक कैसे जिये क्या शिक्षक का परिवार नहीं है आखिर कैसे जिए शिक्षक | कई बार धरना दे दे कर भी कुछ नहीं हुआ लखनऊ व दिल्ली में आखिर कब देगी केंद्राँश | फिर से आधुनिक अध्यापक दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन तारीख़ 05अक्टूबर 2020 को पूरे प्रदेश के आधुनिक अध्यापक पहुचें है जो सरकार ने कोरोना महामारी में कहा है कि 100 लोग किसी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं पर सरकार शिक्षक को भूखों मरने पर मजबूर कर रही है | प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के बैनर तले में धरने का आगाज हो चुका है | जिला अध्यक्ष मजहर अली देवरिया मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति धरने पर बैठे शिक्षक सुनील सिंह, अनंत प्रताप सिंह, रईस अजहरी, अंसार सैफी, कंनौजिया जी और तमाम शिक्षक अपना हक़ लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं कि बकाया मानदेय केंद्र सरकार जल्द से जल्द भुगतान कर दे शिक्षक को मरने से बचा दे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें