मड़हा में आग लगने से जलकर हुआ खाक....

रमेश कुमार 


उत्तर प्रदेश | मिर्जापुर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तहत ग्राम सभा तेंदूहनी ग्राम कोलुहा में हमें उदय कुमार चमार ,अनारकली, जमुना प्रसाद से जानकारी प्राप्त हुआ कि हम अपनी ही जमीन में सड़क के किनारे एक छोटी सी मडहा लगाए थे जिसमें हम फारचून की दुकान खोल कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे लेकिन आज रात करीब 3:00 बजे पता नहीं कैसे हमारे मडहा में आग लग गया


जिससे हमारी मड़ हे के साथ चारपाई और कपड़े जल कर राख हो गया जबकि वहां पर कोई भी बिजली का तार नहीं है यह किसी के जरिया आग लगाई गई है जबकि हमारी किसी से जाती दुश्मनी नहीं थी ना ही किसी पर शक हो रहा है फिर भी पता नहीं कैसे आग लग गई


टिप्पणियाँ