लखीमपुर खीरी दिनदहाड़े दबंग काट ले गए गन्ना
पसगवां पुलिस ने दबंगों के बजाय पीड़ित को ही बैठाया थाने में
देवेश मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पसगवां पुलिस का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। दबंग सरेआम पीड़ित किसान का गन्ना काटकर ले जाते रहे और पुलिस जांच-पड़ताल के नाम पर पीड़ित को टहलाती रही। मामला कोतवाली पसगवां के ग्राम महमूदपुर नाज़िर का है जहां पीड़ित परिवार कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस हाँथ पर हाँथ धरे बैठी रही।
किसान ने बड़ी ही मेहनत से खेत में गन्ना बोया और पूरे साल उसकी बच्चों की तरह परवरिश की वही गन्ना उसकी आँखों के सामने दबंग काट-काट कर ले जाते रहे और पुलिस पीड़ित को ही कानून समझाती रही। पसगवां क्षेत्र के गाँव महमूदपुर नाज़िर निवासी रामलड़ैते वर्मा पुत्र लालजीत ने बताया कि मंगलवार सुबह उसको पता चला कि कुछ लोग उसके खेत में गन्ना काट रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसके गांव के ही बलराम,सुधीर,अवधेश पुत्रगण जियालाल व विनीत, शिवप्रकाश पुत्रगण रूपेंद्र कुमार एवं प्रेमचंद्र, पंकज पुत्रगण प्रताप बहादुर व कमल किशोर, अखिलेश, उपदेश पुत्रगण मुंशीलाल सहित दर्जनों अज्ञात लोग खेत में पहुंचकर चोरी से गन्ना काटने लगे।जब पीड़ित को पता चला तो वह मौके पर मना करने के लिए पहुंचा। तो उसको दबंगों ने गाली-गलौज कर जानमाल की धमकी देते हुए कहा कि आज शाम तक पूरे खेत का गन्ना काट लेंगे तुम कुछ नही कर पाओगे। तब पीड़ित ने अपनी समस्या को पसगवां पुलिस सहित जिले के कप्तान व डीएम को बताया और पसगवां थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। समाचार लिखे जाने तक पूरे मामले में आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें