लगातार फरार चल रहे व्यक्ति के विरुद्ध की गई धारा 82 की कार्यवाही
देवेश मिश्रा
पसगवां-खीरी। थाना पसगवां पर पंजीकृत मुकदमा आईपीसी से संबंधित अभियोग ताज मोहम्मद बब्बू शाहरुन पुत्र मुसाहिब ग्राम उकरमुहा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी लंबे समय से फरार चल रहा है। जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय से एनबीडब्लयू वारंट जारी कराए जा चुके हैं।
उसके उपरांत भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तथा लगातार फरार चल रहा है। जिस कारण क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी द्वारा ताज मोहम्मद बब्बू शाहरून के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत उद्घोषणा जारी कराई गई। आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के द्वारा अन्य पुलिस फोर्स के साथ ग्राम उकरमुहा में जाकर ढोल बजवाकर मुनादी कराई गई तथा धारा 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत जारी उद्घोषणा का तमिला कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वह बिना कोई सूचना के लगभग 11 महीने से फरार चल रहा है जिसके चलते ग्राम उकरमुहा में लाउडस्पीकर से उस तक सूचना पहुंचाने का कार्य किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें