लालगंज के ए डब्ल्यू एस कॉन्वेन्ट स्कूल में मनाई गयी गांधी जी की 151वीं जयंती...
संतोष कुमार
मिर्जापुर | लालगंज मुख्यालय के सामने स्थित ए डब्ल्यू एस कान्वेंन्ट स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 116 वीं जयंती संस्था के डायरेक्टर दिनेश कुमार मौर्य के द्वारा बड़े ही श्रद्धापूर्वक उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए मनाया गया ।
इस मौके पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए संस्था के प्रिंसिपल राम सूंदर मौर्य, अभय विश्वकर्मा, तथा सचिन सिंह उपस्थित हुए अन्य सभी स्टाफ को तथा सामर्थ्य बच्चों को ऑनलाइन ज़ूम ऍप्लिकेशन के माध्यम से जोड़ा गया । इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्प लें कि हम सत्य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र के कल्याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें