कोविड-19 महामारी से बचाव व सुरक्षा कैसे किया जाए

नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण


संतोष कुमार 


मिर्जापुर (सीखड़) एक्शनएड इंडिया आदित्य बिरला कैपिटल के से संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना तहत जिला मिर्जापुर ब्लॉक सीखड़ के बीआरसी सभागार कक्ष में ब्लॉक स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा प्रेरक, पंचायत सदस्य प्रधानाध्यापक व एसएमसी सदस्य ने प्रतिभाग किए!


कार्यक्रम में एक्शन एड के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव व सुरक्षा कैसे किया जाए - शारदा कार्यक्रम के अन्तर्गत (5+से 14) आउट ऑफ स्कूल बच्चों व प्रवासी बच्चों के बीच में किसी कारणवश होने वाले बच्चे बाल मजदूरी करने वाले बच्चे ईट भट्ठे पर काम करने वाले बच्चे मौसमी पलायन से प्रभावित परिवार के बच्चे का शत-प्रतिशत चिन्हींकरण,नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित किया जाए - महामारी के चलते विद्यालय बन्द होने पर बच्चों की शिक्षा कैसे निरंतर जारी रहे विद्यालय विकास योजना, आदर्श विद्यालय के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दीए तथा जिला उप समन्वयक में कृपाशंकर त्यागी ने बताया कि- महामारी के बीच सरकार विद्यालय खोलने का निर्णय लेती है तो बच्चों को स्वास्थ्य व शिक्षा में दिलाने में कैसी सावधानी बरती जाए तथा अभिभावक,एसएमसी व पंचायत की भूमिका व जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई! बैठक में प्रधानाध्यापक रत्नेश्वर सिंह, लक्ष्मण कुमार सिंह, विकास चंद्र, सुरजीत सिंह, अमरेंद्र सिंह, अभय प्रकाश, नई पहल प्रेरक विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य बच्चे लाल ,अर्पिता त्यागी, सुनीता, मंजू ,सुषमा, सोनी, निशा इत्यादि मौजूद रहे !


टिप्पणियाँ