कोटेदार द्वारा जनता को नही मिल रहा पूरा राशन मामला....

प्रकाश शुक्ला 


उन्नाव | कोटेदार द्वारा जनता को नही मिल रहा पूरा राशन मामला आवास विकास कालोनी बी ब्लाक का है सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार का नाम विजय उपाध्याय कोटेदार द्वारा आम जनमानस को राशन पूरा नही जा रहा दिया।कोविड 19 वैश्विक महामारी मे गरीब जनका का राशन डकारने से नही आ रहे बाज कोटेदार ।ज्यादा तर सब का 1 यूनिट राशन व 1 किलो चना रहा काट


जबकि इस महीने प्रत्येक कार्ड पर मिल रहा है 2 किलो चना साथ ही अगूढ़ लगावाने के बाद बोलते हैं 3से 4 दिन बाद आयेगा राशन जब वो 3 दिन बाद आते हैं तो बोलते हैं की ऊपर से नही आया है कोटेदार को साशन प्रशासन नही कोई डर आलाधिकारी क्यो नही करते ऐसे कोटेदारों पर कड़ी कार्यवाही। एक बड़ा सवाल?


टिप्पणियाँ