कोरोना वायरस से बचाव पर उपाय
तहसील दिवस में सुनी जन-समस्याएं
रवि मौर्य
अयोध्या। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जनपद अयोध्या में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जनपद अयोध्या अनुज झा व पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या दीपक कुमार द्वारा तहसील मिल्कीपुर पंहुचकर जनता की समस्याओं को सुना गया। तहसील दिवस पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने एवं उनसे अच्छा व्यवहार करने हेतु दिशा निर्देश दिया।
दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा थाना कोतवाली इनायतनगर का निरीक्षण किया गया। थाने में आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए थानो पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया।
तदोपरांत एस एस पी द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना, मेस, कार्यालय का भ्रमण करते हुए शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया गया। कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपकरणों को धारण कर ड्यूटी करने व पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। सभी को बताया कि मास्क, ग्लवश का प्रयोग करें, सैनेटाइर का प्रयोग करें, पब्लिक को भी मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें