कोरोना से करेंगे बचाव, कम होगा संक्रमण का प्रसार
वशिष्ठ मौर्य
लोगों को भी समझनी होगी जिम्मेदारी..
मॉस्क पहनें और शारीरिक दूरी बनाए रखें..
देवरिया । कोविड-19 से बचाव के उपयों के बारे में सरकार द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आप भी इन उपायों को बार-बार टीवी पर मोबाइल पर सुन ही रहे होंगे, लेकिन सवाल यह कि क्या इन उपायों का आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में पालन कर रहे हैं।
यदि आप इन बचाव के उपायों का पालन नहीं कर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपने साथ-साथ दूसरों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। आपकी हल्की सी भी लापरवाही खतरा बढ़ा सकती हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम में चिकित्सीय परामर्श के लिए ड्यूटी में तैनात जिला कुष्ठ परामर्शदाता (डीएलसी) डॉ. इरशाद आलम खान ने बताया कि कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं।
जिले के सभी नागरिकों का ध्यान रखा जा रहा है। नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी आपातकालीन सेवाओं में जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक और कर्मचारी 24 घंटे लगे हुए हैं। कोरोना से बचाव और सतर्कता के लिए डॉ. इरशाद आलम खान बताया कि मॉस्क को पहनने से पहले अपने हाथों को अच्छें तरीके से धोने का कार्य करें।
जो मास्क पहने वह आपके पूरे मुंह व नाक को अवश्य ढके चेहरे पर कही भी खाली जगह न बचें। मॉस्क को उल्टा करके कभी न पहनें। उसको दोबारा प्रयोग करने से पहले अच्छी तरह से घोकर अवश्य सुखा लें। सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे व्यक्ति से एक मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखे।
सतर्कता और सावधानी से कम होगा कोरोना का प्रसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक पाण्डेय का कहना है कि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आम नागरिकों को भी गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए।
कोरोना के प्रसार को कम करना स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना, अनावश्यक कहीं भी भीड़ न जुटने देना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जैसे उपायों को लोगों को अपने दैनिक जीवन में अपनाना होगा। सभी मिलकर कोविड-19 महामारी को नियंत्रित कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक आयोजनों और यहां तक कि शादी-विवाह, पार्टी से दूरी बनाकर रखें। बेहद आवश्यक न हो तो घर के बाहर न निकलें।
बरतनी होंगी यह सावधानी - घर पर रहें - नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहें - बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर न निकलें - छींकते समय हमेशा रूमाल, टिशू और फिर अपनी बाजू का उपयोग करें - बिना हाथ धोए अपने चेहरे को छूने से बचें - किसी से बात करते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें