कोरोना से बच्चों के भी बीमार होने का खतरा

बच्चों को भी बचाएं-माता-पिता बीमार हैं तो बना रहता है..  


कोरोना से बीमार होने पर रहें सतर्क


वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया। कोरोना वायरस से हर उम्र के लोग परेशान हैं। ऐसे में एक ओर जहां वयस्क इंसान इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए तमाम उपाय कर रहे है वहीं उनके सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह पेश आ रही है कि कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए क्या किया जाए।


सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी करके लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि हालात सामान्य है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। फिर भी कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी कदम अवश्य उठाने चाहिए जिससे कि बच्चों में इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।



बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके श्रीवास्तव का कहना है अगर कहीं मां- बाप दोनो कोरोना पॉजीटिव हो तो ऐसे में बच्चे के बीमार होने का खतरा ज्यादा होता है। साथ ही अगर माता-पिता को अस्पताल में एडमिट होना पड़े तो पीछे से बच्चे की चिंता होना लाजमी है। ऐसे में उन्हें अपने बच्चे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसे किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्त को यहां छोड़ आना चाहिए। साथ ही बच्चे को प्यार से समझाएं कि उसे कुछ दिनों तक आपसे अलग रहना होगा। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे को उसी दोस्त और रिश्तेदार के पास छोड़ कर आए जहां पर आपका बच्चा अच्छे से रह सकता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान दें कि उस जगह पर कोरोना का कोई केस न हो। बच्चे को वहां छोड़ने के बाद फोन या वीडियो कॉल कर बच्चे से बात करते रहें। उन्होंने कहा अगर किसी को कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं हैं तो ऐसे में वह घर पर आइसोलेट हो सकते है। बस अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए समय- समय पर डॉक्टर से संपर्क करते रहना चाहिए। साथ ही पल्स आक्सोमीटर से अपनी आक्सीजन लेवल को नापते रहें और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवायें भी समय पर लेते रहें।


अपनी सभी चीजों को बच्चे से अलग ही रखें कोरोना कल में 


बच्चों से दूर से ही करें बात डॉ. आरके श्रीवास्तव बताते हैं बच्चे की देखभाल के लिए कोई नहीं है तो ऐसे में माता-पिता उसका खुद भी सावधानी रखते हुए और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ध्यान रख सकते हैं। हां, इस बात का ध्यान रखें कि कोरोना की शुरूआत में बीमारी के फैलने का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए पहले के कुछ दिनों में बच्चे से दूरी बना कर रखें।


इसके साथ ही बच्चे को हाथ लगाने की जगह उससे दूर से ही बात करें। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को फैलने से रोकने के लिए साफ- सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए अपने बर्तनों को अलग रखें। साथ ही उसे धोने के लिए पानी को उबाल कर इस्तेमाल करें। बाथरूम को भी रोजाना साफ करें। पूरे घर को अच्छे से सैनेटाइज करवाएँ। साथ ही बच्चे को भी सैनेटाइज का सही से इस्तेमाल करना सिखायें। अपनी सभी चीजों को बच्चे से अलग ही रखें।


टिप्पणियाँ