कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए दिलाई शपथ

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए दिलाई शपथ


संजय मौर्य 


कानपुर। जिलाअधिकारी नगर द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों/ कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में निम्न शपथ दिलाई गयी।


मैं संकल्प लेता/लेती हूँ कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूँगा/रहूँगी और मुझे और मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा/रखूँगी। इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता /देती हूँ।



मैं कोविड से जुड़े आचरण- व्यवहार का अनुश्रवण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता देती हूँ। मैं सदैव मास्क/फेस कवर पहनूँगा/पहनूँगी, विशेषकर सार्वजनिक स्थानों पर। मैं दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूँगा/रखूँगी। अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोउ। कोविड-19 लक्षण आने पर मै अपनी को भी जांचकर आऊंगा। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।


टिप्पणियाँ