कोरोना काल देश व प्रदेश के किसानों की हालत हुई दयनीय....

प्रकाश शुक्ला


 सरकार सिर्फ तानाशाही पर आमादा:शेखर दीक्षित



उन्नाव | सरकार ने कहा कि कोरोना आ गया है आप सभी लोग घरों में रहकर ही सरकार का सहयोग करे लेकिन किसान जो रोज अपने खेतों में जाकर जब मेहनत करता है तब कही जाकर हमको खाना मिलता है वही किसान कोरोना काल मे पीड़ित पहले से ही था प्रताड़ित भी किया गया उसे जुर्माना भरना पड़ा राहत नही मिली ।यह बात राष्ट्रीय किसान मंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित शेखर दीक्षित ने कुसुभी मन्दिर परिसर में आयोजित पदाधिकारियो की बैठक एवं किसान गोष्ठी में कही । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आज जो मुजफ्फरनगर में जो किसान महापंचायत चल रही है,वहां के किसानों और पूरे प्रदेश के किसानों को एकजुट होकर लड़ाई को लड़ना चाहिए जो इस समय क्योंकि जो इस समय की सरकार है,वह पूरी तानाशाही की सरकार है,सरकार को लगता है कि जनता को हमेशा धर्म के बारे में उलझा कर सभी मसलों को सुलझाया जा सकती है


,इसीलिए किसी समस्याओं का हल जरूरी नहीं है कोविड-19 सबसे ज्यादा रिस्क किसानों ने लिया है और जान को खतरे में डालकर किसानी की है सरकार ने किसान के लिए कुछ नहीं किया पुलिस द्वारा मारा गया प्रताड़ित किया गया और जिस तरह शोषण कर सकते हैं,उस तरह शोषण किया सरकार ने किसानों का।। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं,पिछले 4 साल की सरकार में हम किसान की आए हम दुगनी करेंगे जिस तरह महंगाई बढ़ रही है,उस तरह से किसानों की आय घटती जा रही है प्रदेश में छुट्टा जानवरों की बात करें तो इसका आयोग बना दिया गया है,और दिया गया है,सैकड़ों रुपया बर्बाद हो रहा है,सभी अधिकारी मिल बाट कर खा रहे हैं। गोष्ठी को प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र पाल बक्शी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इस्माईल ,वेद प्रकाश मिश्रा , हरदोई जिलाध्यक्ष सुबोध यादव,प्रदेश सचिव पवन दुबे सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया । जिलाध्यक्ष पंकज दीक्षित ने 7 लोगो को जिलाकार्य समिति में शामिल कराया ।संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाल ने किया । इस मौके पर जितेंद्र सिंह ,सोनू तिवारी ,गिरीश मिश्रा ,महेंद्र सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे इससे पूर्व लखनऊ से आते समय कई जगहों पर श्री दीक्षित का कार्य कर्ताओं ने स्वागत किया ।


टिप्पणियाँ