कॉलेज में मनाया गया पौधारोपण

पौधारोपण कार्यक्रम में अब तक जिले 300 पेड़ों को लगाया


अकित शुक्ला 


उन्नाव। पखवारा नवाबगंज कस्बा स्थित श्याम लाल इंटर कॉलेज में पौधारोपण पखवारा मनाया गया जिसमें 57 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल मनोज कुमार के निर्देश कैडेटों ने अपने घरो में पौधा लगाकर उन्हें बचाने संकल्प लिया। कर्नल ने बताया कि करोना काल के समय भी पौधारोपण बहुत जरूरी है इसीलिए के द्वारा एक पेड़ लगावाया गया है।


कैडेटों ने लगभग 200 पौधे लगाएबटालियन के एसएम सूबेदार मेजर जरनैल सिंह ने बताया कि इस बार भी पौधारोपण कार्यक्रम में अब तक जिले 300 पेड़ों को लगाया गया है। पौधारोपण कार्यक्रम में सूबेदार जीतेंद्र सिंह लेफ्टिनेंट संतोष कुमार तिवारी का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा इन सभी पदाधिकारी के निर्देश में कैडेटों ने पेड़ लगाएं कैडेट अंकित शुक्ला।



टिप्पणियाँ