कोई भी कार्य ईमानदारी से किया जाता है तो वह स्थाई होता है
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर (हथगाम)। नगर के सिठौरा रोड में चन्द्रेश ट्रेडर्स का उद्घाटन हवन पूजन के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार की माता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। नगर के सिठौरा रोड डिघुवारा में बिल्डिंग मैटेरियल से सम्बंधित चन्द्रेश ट्रेडर्स का उद्घाटन आचार्य दयासिन्धु द्विवेदी द्वारा पूजन और हवन कराने के बाद वरिष्ठ पत्रकार रमेश प्रसाद गुप्त की माता चन्दा देवी पूर्व बी डी सी व ग्राम पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक मोतीलाल गुप्त ने कहा स्थान का चयन बहुत अच्छी जगह पर किया गया है। यहाँ ऐसे ट्रेडर्स की आवश्यकता थी। अब क्षेत्र में लोगों को भवन निर्माण हेतु अच्छे सामान के लिए भटकना नही पड़ेगा। उन्होंने ट्रेडर्स के प्रोपराइटर चन्द्रेश गुप्त को आशीर्वाद देते हुए बताया कि कोई भी कार्य ईमानदारी से किया जाता है तो वह स्थाई होता है और निरन्तर विकास निश्चित होता है। जे एन पी जी कालेज के प्रबंधक लालसिंह, अधिशाषी अधिकारी मोहनी केसरवानी, देवकुमार दीक्षित, रामसूरत द्विवेदी, प्रकाश चन्द्र दीक्षत, अजय प्रकाश द्विवेदी, बच्छराज मौर्य, ननकवा सिंह, धुन्नी सिंह, हरिनाम सिंह यादव, सिद्धनाथ सविता, विमलेश सिंह यादव, शिव प्रकाश द्विवेदी, दिनेश सिंह लोधी, सुरेंद्र गुप्त, अमरनाथ चौरसिया, राकेश वर्मा, नरेंद्र सिंह, कृष्णपाल शर्मा प्रधानाचार्य, झल्लर गौतम, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, फिरोज अहमद, अखलेश वर्मा, अजय गुप्त, डॉ0 प्रेम शंकर गुप्त दिनेश सिंह, इजहरुल इस्लाम, महबूब, गिरजाशंकर मौर्य, अजेय सिंह, जय गुप्त सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें