किसान काँग्रेस के तत्वाधान में कल्यानपुर ब्लाक मुख्यालय पर " गाँधी जी की लाठी " कार्यक्रम आयोजन हुआ....
संजय मौर्य
कानपुर | किसान काँग्रेस कानपुर के जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंचल कुशवाहा के नेतृत्व में आज कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के अंतर्गत कल्यानपुर ब्लाक मुख्यालय पर गाँधी जी की लाठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काँग्रेस जनों ने युवतियों व महिलाओं को आत्मरक्षा के लिये लाठी वितरित की गई जिससे व अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सके सरकार व पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद न करे क्योकि भाजपा की सतारूढ़ सरकार बलात्कारियों के समर्थन में खड़ी है हमारी नेता प्रियंका गाँधी , राहुल गाँधी ,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सभी हाथरस व अन्य जगह जहाँ बलात्कार बेटियों के साथ हुआ है
पीड़िता के परिवार के साथ खड़े है | "गाँधी जी की लाठी " कार्यक्रम में प्रमुख रूप से *उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस साउथ जोन अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल , राजीव द्विवेदी एडवोकेट , नीतम सचान प्रदेश सचिव , तुफ़ैल अहमद खान ,रीता कठेरिया प्रदेश उपाध्यक्ष महिला , शबनम आदिल नगर अध्यक्ष महिला ,क्षत्रिय आजाद ,महिला अध्यक्ष नगर ग्रामीण , डॉ आर ,ए ,गौतम अध्यक्ष अनुसूचित विभाग ,सुजीत यादव अध्यक्ष विधि विभाग ,अजय तिवारी ,महासचिव नगर ग्रामीण , अनूप कुशवाहा ,महासचिव नगर ग्रामीण , राकेश शुक्ला पुर्व उपाध्यक्ष ,युवा नेता शीलू श्रीवास्तव , रांमजी श्रीवास्तव, प्रभारी सोशल मीडिया नगर ग्रामीण , अजय सिंह वार्ड अध्यक्ष , युवा नेता ,मोनू शुक्ला ,मो इमरान फारुखी जिला सचिव , निसार अहमद उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग , आदिल कुरैशी , राजू शाह ,महासचिव अल्पसंख्यक विभाग , वरिष्ठ नेता वी ,के ,सिंह , चाँद खान , इस्लामुद्दीन मंसूरी शानू , जितेंद्र गिरी , मो ,यूसुफ , ओम जी ओमर* , सहित काँग्रेस जनों के अलावा , युवतियों व महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें