किसान का अनाज और घरेलू सामान जलकर राख

शार्ट सर्किट से लगी आग.. 


घर में जमा अनाज के जल जाने से किसानों के चेहरे में मायूसी...


नारायण मिश्रा 


कानपुर (घाटमपुर)। भीतरगांव चौकी क्षेत्र के रावतपुर चौधरी यान के मजरा खिमियापुर (कंधरा) में आज सुबह करीब 8 बजे किसान नन्द लाल पाल के घर के बाहर लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट होने के कारण घर के बाहर रखे छप्पर में आग लग गई। जिससे घर में जमा आनाज और गृहस्थी का सामान जल गया 



आग लगने से करीब पांच कुंतल धान, तीन कुंतल गेहूं, पचास किलो चना, आदि गृहस्थी का सामान जल गया। बगल में जुड़ा हुआ घर किसान दीनदयाल पाल के घर भी आग के चपेट आ गया जिससे उनके घर में जमा अनाज और सामान जल गया। जिसमे करीब पांच कुंतल भूसा, तीन कुंतल गेहूं, एक कुंतल चना, एक कुंतल लाही, पांच कुंटल धान आदि सामान जल गया।ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद आग में काबू पाया गया। घर में जमा अनाज के जल जाने से किसानों के चेहरे में मायूसी छा गई ।


टिप्पणियाँ