खीरी कौमी एकता कमेटी अध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

एक बड़ा डाकघर बनवाया जाए -मुंशी अब्दुल जलील


देवेश मिश्रा 


लखीमपुर (बरवर खीरी)। कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष के आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में कमेटी के अध्यक्ष मुंशी अब्दुल जलील ने कहा की नगर समेत क्षेत्र के विकास के लिए स्वतंत्रता संग्राम स्थली बरुआ घाट पुल का निर्माण होना अति आवश्यक है।


साथ ही 30 एकड़ 62 डिसमिल जमीन, जो कि कॉलेज के लिए किसानों द्वारा दी गई थी, लेकिन 1993 तक अवैध कब्जे में रही। लेकिन उसके बाद वह जमीन जिला परिषद में चली गई और कालेज का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि कस्बा बरवर क्षेत्र की लगभग डेढ़ लाख की आबादी में एक छोटा डाक घर है जो आए दिन बंद रहता है। इसकी अपेक्षा एक बड़ा डाकघर बनवाया जाए।



प्रेस को संबोधित करते हुए अब्दुल मुईद ने कहा नगर के कब्जा युक्त तालाबों को मुक्त कराकर सौंदर्यीकरण कराया जाए। अब्दुल हक ने प्रेस से वार्ता करते हुए नगर की शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में कहा कि नगर की आबादी को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए।साथ ही कन्या इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज शासन के द्वारा बनवाने की मांग की।


इस मौके पर अब्दुल हक, अब्दुल मजीद, गौरव गुप्ता, आकिब सुफियान, विमल शुक्ला, आरिफ खान, अब्दुल मुईद आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ