खाद्य पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर सपा नेता ने सांकेतिक अनशन किया...

रवि मौर्य 


अयोध्या | भाजपा सरकार में लगातार दाल तथा खाद्य पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने दाल मूल्य वृद्धि का नमूना लगाकर तहसील सदर के तिकोनिया पार्क में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ कर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।सपा नेता पंडित समरजीत ने कहां- आज भाजपा सरकार में लगातार मूल्य वृद्धि होने से गरीबों की थालियों से निवाला छीना जा रहा है।


वहीं जिला प्रशासन हो चाहे प्रदेश सरकार हो मूल्य वृद्धि रोकने में सरकार विफल है जिससे बड़े बड़े दुकानदारों तथा और आड़ातियों को मुनाफा का लाभ सरकार पहुंचा रही है। अगर भाजपा सरकार में गरीबों के साथ ऐसा ही होता रहा तो आने वाले दिनों में यही गरीब जनता कि आप भाजपा की लुटिया डूबा देगी आज जनता को समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुए कामों का चाहे वह विकास का हो या मूल्य वृद्धि नियंत्रण की हो चारों तरफ सपा शासनकाल के कार्यों की सराहना जनता कर रही है और यही जनता आने वाले चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश भैया के साथ खड़ी होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। कार्यक्रम में विशाल शिवम भोला यादव सत्यम राय मोहन लाल वर्मा युवा छात्र नेता अरुण यादव कमलेश कुमार विजय प्रताप शिवम और विजय कनौजिया मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ