कच्ची शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की भूमिका में उन्नाव पुलिस

कच्ची शराब बनाने की भटिया को नष्ट कर कार्रवाही किया


धीरज तिवारी 


उन्नाव (माखी)। चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी से सभी को सतर्कता बरताने के दिशा निर्देश उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने दिया। शक्ति के साथ जिला बदर अभियुक्त, अवैध तस्करी कच्ची शराब की बिक्री पर अन्य अवैध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।



माखी थाना क्षेत्र में आज अवैध शराब व कच्ची शराब की धरपकड़ की गई। जिसमें की अलग-अलग क्षेत्रों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर कच्ची शराब बनाने की भटिया को नष्ट भी किया गया।


टिप्पणियाँ