कच्ची शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग का अभियान तेज


फोटो-विभाग की टीम द्बारा छापेमारी...


वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया। जिला आबकारी अधिकारी अश्रि्वनी कुमार द्बारा जिले में कच्ची शराब बनाने वालों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत सदर आबकारी इन्सपेक्टर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ थाना तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम तवक्कलपुर व ग्राम ब्रिन्दावन के ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर 45 लीटर कच्ची शराब के साथ 1200 केजी लहन बरामद कर, मौके पर लहन को नष्ट कर आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किया गया। 


टिप्पणियाँ