कच्ची शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग का अभियान तेज
उप निर्वाचन के दृष्टिगत
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया | जिला आबकारी अधिकारी अश्रि्वनी कुमार द्वारा उप निर्वाचन 2020 के दृष्टिगत कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री पर चलाएं ग्रे अभियान के तहत सदर आबकारी इन्सपेक्टर क्षेत्र 1अमरेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम प्रधान आबकारी सिपाही विनय कुमार, विकास मिश्रा व योगेश कुमार सिंह के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में क्रमशः रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठे ग्राम बेलवनिया एम एम टी मार्का ईंट भट्टा,एचसीएन ईंट भट्टा पांडेय पुर एवं सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घटैला चेटी के ईंट भट्ठों पर औचक छापेमारी कर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ लगभग 1600किग्राम लहन बरामद
की भट्ठियों को तोड़वाकर मौके पर बरामद लहन लहन को नष्ट कर आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।इस छापेमारी में क्षेत्र के कच्ची शराब बनाने वालों में जहां एक तरफ दहशत का माहौल फैला हुआ है, इससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा वहीं दूसरी तरफ उप निर्वाचन 2020 सुचारू रूप से सम्पन्न होगा, साथ ही साथ राजस्व का भी फायदा होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें