कांग्रेसियों ने 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा,

बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर | खागा तहसील मुख्यालय में आज कांग्रेसियों ने सरकार द्वारा देश के किसान खेत और खलियान के खिलाफ घिनोना षड्यंत्र रचने के खिलाफ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाशगिहार और पूर्वप्रत्याशी कांग्रेस खागा विधानसभा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार खागा संतोष कुमार कुशवाहा को 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों द्वारा 12 सूत्री ज्ञापन में किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा तीन विधायक पासकरने के विरोध में धान का क्रय केंद्र तत्काल खुलवाया जाए और बिचौलियों को दूर रखा जाए तथा पराली को लेकर किसानों को पुलिस द्वारा उत्पीड़न ना किया जाए आदिबिंदुओं पर तहसील मुख्यालय में ज्ञापन दिया ।


ज्ञापन देने के अवसर पर मोहम्मद कलीम राजू सिंह राजेंद्र सिंह अरविंद सिंह अवधेश तिवारी झल्लर विश्वकर्मा मोहम्मद अकरम हाजी इकबाल सुशीला चौधरी शमा बानो भोला प्रजापति राम मगन निषाद सर्वजीत निषाद आदि लोग उपस्थित थे


टिप्पणियाँ